किशनगंज /सागर चन्द्रा
रेल पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गस्त कर रही पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया।
तलाशी लेने पर डुमरियाभट्टा निवासी पंकज सरकार के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी मोबाइल से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने में नाकाम रहने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस का मानना है कि पंकज ने किसी रेल यात्री का मोबाइल चोरी किया है। बहरहाल गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध रेल थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।
Post Views: 170