किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर के साथ कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने कानकी की दिशा से आ रही बीआर 37 के 4278 नंबर की स्विफ्ट कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से 650 एम एल की एक बोतल बीयर बरामद किया गया।
बीयर बरामदगी के साथ ही नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी अजय साहा, ईमलीगोला निवासी मिथुन रावत, पानीबाग निवासी मो.साहिल, चुड़ीपट्टी निवासी सैयद हसन अब्बास और कानकी निवासी मन्नू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 177