किशनगंज /सागर चन्द्रा
जुलजुली कब्रिस्तान से बरामद शव की पहचान कर ली गई है। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों के आधार पर मृतक की पहचान लाइन बुड़ी काली मंदिर निवासी 65 वर्षीय रामबालक पासवान के रूप में की गई। हालांकि रामबालक की मौत पर सस्पेंस अब भी बरकरार है।
मौत के कारणों को जानने के लिए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित रख दिया गया है। बताते चलें कि सोमवार को जुलजुली कब्रिस्तान से एक शव बरामद किया गया था। मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने उसे अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 171