किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।सभी आरोपी अपने नशे की लत की पूर्ति के लिए मोबाइल चोरी करता था। खगड़ा जुलजुली निवासी सोहेल अंसारी मोबाइल चोर गिरोह का सरगना है। सोहेल के साथ साथ खुर्शीद आलम खगड़ा, नासिर हुसैन दौला, अनवर हुसैन खाड़ीबस्ती दौला निवासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक पुलिस कांस्टेबल अनुज पासवान की मोबाइल गत 18 अप्रैल को चोरी हो गई थी।
जांच के दौरान पता चला कि खुर्शीद आलम के पास वह मोबाइल है। आरोपी युवक से कॉन्स्टेबल ने संपर्क कर मोबाइल की मांग करने पर उसने 10 हजार रुपये की मांग आरोपी द्वारा की गई। पीड़ित कांस्टेबल के द्वारा रुपया देने के बावजूद मोबाइल नहीं देने पर आरोपी खुर्शीद को पकड़ लिया और उसके पास से ओप्पो कम्पनी का मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने खगड़ा जुलजुली के सोहेल अंसारी से छह हजार रूपये में उक्त मोबाइल लिया है। इसके बाद पुलिस ने एक एक कर चारो मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।