राज कुमार | पोठिया (किशनगंज):
मंगलवार को खनन निरीक्षक सौरभ गुप्ता ने गुवाबाड़ी डोंक नदी के घाट में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया है। ट्रैक्टर चालकों द्वारा जांच के दौरान न तो बालू की रॉयल्टी दिखाई गयी और ना ही वाहन के कागजात प्रस्तुत किये गए। दोनो ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट भी नही पाया गया है। जिन्हें जप्त कर छत्तरगाछ ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
वही माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पोठिया प्रखंड के बारहकोनिया, चमरानी घाट, मिर्जापुर, बक्सा से लेकर धूमनीया घाट, गुवाबाड़ी आदि घाटों पर बालू उत्खनन का अवैध धंधा बदस्तूर जारी है। दिन के अलावा रात में भी नदी से खनन कर ट्रक और ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जाता है।
नदी से बालू निकालने से लेकर निर्माण स्थल पर गिराने के दौरान माफिया बाईक से वाहनों को स्कोर्ट करते हैं। इस दौरान जहां पुलिस दिख जाती है, वहां वे अपने वाहनों को रोक देते हैं। बालू लदे वाहनों की गति इतनी तेज होती है कि सामने कोई आ जाए तो बड़ी दुर्घटना घटित होगी।