किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रामपुर आईटीआई के समीप अलग अलग कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।डब्ल्यूबी 10 जीडी 7743 नंबर की बजाज डिस्कवर बाइक से दो बोतल बीयर बरामद कर बेंतबाड़ी निवासी आनंद कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया।
जबकि बीआर 37 एस 7421 नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक से 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर कुर्लीकोट निवासी राजू सिंह और रौटा निवासी पिंटू कुमार दास को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 180