टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में सप्ताहिक बैठक आयोजित की।इस बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सचिव, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक, प्रधानमंत्री आवास सहायक एवं पंचायत तकनीकी सहायक शामिल थे।
बैठक में प्रखंड के सभी 12 पंचायतों के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा किया तथा प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, हर घर नल जल योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।इसके लिए बीडीओ गनौर पासवान ने पंचायत सचिव एवं विकास मित्र को कई मुद्दे पर दिशा-निर्देश दिया।साथ साथ संबंधित योजनाओं से जुड़े अभिकर्ता सह पंचायत सचिव को समय सीमा के अंदर अपना कार्य पूरा करने शक्त निर्देश दिया।
Post Views: 162