किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने एक बोतल बीयर के साथ वाहन सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 74 बीडी 2070 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से 650 एम एल की एक बोतल बीयर बरामद की गई
जिसके बाद पटना निवासी प्रेम कुमार व राजीव कुमार के साथ साथ मधुबनी निवासी राम उदगार यादव, हुगली निवासी सुब्रतो साहा और सिलीगुड़ी निवासी प्रसन्नजीत बर्मन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post Views: 190