किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है उसी क्रम में आज केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी किशनगंज पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर कई बैठक की और उनके द्वारा नेताओं को अहम निर्देश दिए गए ।
वही श्री कैलाश चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा की कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते रहती है ।उन्होंने कहा की बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद एक राष्ट्रवादी संगठन है और जो भी इसे समाप्त करने की कोशिश करेगा वो खुद समाप्त हो जायेगा।
वही श्री चौधरी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा की ये पार्टियां सिर्फ अपने प्रदेश तक सीमित है और प्रधानमंत्री पद का कोई चेहरा तक इनके पास नही है। श्री चौधरी ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा की जेल से अपराधी को निकाल कर सत्ता चलाने की कोशिश की जा रही है लेकिन जनता जागरुक हो चुकी है और इसका करारा जवाब आगामी चुनाव में देगी ।श्री चौधरी ने कहा की सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ,बेरोजगारी की समस्या चरम पर है लेकिन राज्य सरकार का ध्यान इस ओर नही है।
वही श्री चौधरी ने आरएसएस की तर्ज पर तेज प्रताप यादव द्वारा बनाए गए डीएसएस को लेकर कटाक्ष करते हुए इसे चंदा वसूली का जरिया बताया और कहा की किसी भी स्थिति में एक राष्ट्रवादी संगठन से ऐसे राजनैतिक दलों से जुड़े किसी मोर्चा की तुलना नहीं की जा सकती ।
श्री चौधरी ने लोकसभा चुनाव में 400 सीट पर जीत दर्ज करने का दावा किया साथ ही कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की बात कही ।पत्रकार वार्ता में विधायक विजय खेमका,जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,जयकिशन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।