सीएसपी संचालक के गल्ला से रूपया चुरा कर भाग रहे युवक को लोगो ने दबोचा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया (किशनगंज):- राजकुमार

शनिवार दोपहर ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क स्थित छत्तरगाछ बाज़ार में अवस्थित फिनो बैंक सीएसपी संचालक दाऊद रजा के गल्ले से एक लाख रुपये निकालकर भाग रहे एक युवक को पीछाकर लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।सीएसपी संचालक दाऊद रजा ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया की मैं छत्तरगाछ में फिनो बैंक का सीएसपी का संचालन करता हूँ।प्रतिदिन की तरह मैं शनिवार को बैंक से रुपये निकासी कर अपने सीएसपी चले आया और काउंटर पर लगे गल्ले में रुपए रख दिया।

वहीं काउंटर के बाहर एक युवक खड़ा था युवक ने बताया को मुझे रुपये निकासी करना है।इसी क्रम में जैसे ही मै कुछ काम से काउंटर से बाहर निकला,ओर जब वापस काउंटर में आ कर गल्ला देखा तो रुपया गल्ले में नहीं थी।और बाहर खड़ा युवक वहा से गायब था।वहीं शक के आधार पर जब बगल में खड़े लोगों से उस युवक के बारे में पूछा गया तो लोगों ने बताया कि उक्त युवक ठाकुरगंज की ओर जा रही टेम्पू पर सवार हुआ है।

जिसके बाद सीएसपी संचालक ओर लोगों ने टेम्पू का पीछा कर टेंप्पू पर सवार आरोपी युवक को दो किलोमीटर दूर छोटा सुहागी में धर दबोचा।देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।वहीं युवक के जेब (पॉकेट) से ग्रामीणों ने 35 हजार नगद रुपये बरामद कर लिया।जबकि आरोपी युवक ने शेष रुपये अपने दो अलग साथी को देने की बात कही।इधर छत्तरगाछ पुलिस कैम्प प्रभारी चंदन कुमार ने बताया अब तक कोई सूचना नहीं नहीं मिली है,सूचना मिलने पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।

[the_ad id="71031"]

सीएसपी संचालक के गल्ला से रूपया चुरा कर भाग रहे युवक को लोगो ने दबोचा

error: Content is protected !!