किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के रहने वाले है मृतक मजदूर।
किशनगंज /विजय कुमार साह
नेपाल के इलाम जिला अंतर्गत फिकल में पहाड़ी पर निर्माणाधीन मकान धसने से किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के चार मजदूरों की मिट्ठी में दबने से मौत हो गई।हादसा शुक्रवार को हुआ ।बताया जाता है की निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान यह हादसा हुआ जिसके बाद हड़कंप मच गया ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बाद परिवार वाले घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है। घटना शुक्रवार शाम 4 बजे का बताया जा रहा है। बताया जा रहा कि दिघलबैंक के बेरबन्ना गांव के कुछ युवक वहां रहकर मकान बनाने के लिए मिस्त्री का काम करते हैं। शुक्रवार शाम मकान का कार्य करने के दौरान पहाड़ धसने से 4 लोग मलवे में दब गए। मृतकों की पहचान अजीमुद्दीन ,मोहम्मद अब्दुल ,मोहम्मद तौसीफ एवं मुजफ्फर के रूप में हुई है ।
फिलहाल मृतकों के शव को लाने का प्रयास परिजनों के द्वारा किया जा रहा है । मृतक तौसीफ आलम के मामा ने बताया की उनका भांजा मजदूरी करने गया था तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ ।जबकि मृतक अजीमुद्दीन के पिता का कहना है की वो लोग काफी गरीब है और बेटा ही एकमात्र सहारा था जिसकी असमय मौत हो गई है।
परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों का पोटमार्टम नेपाल में करवाया जा रहा है उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामला क्यों की दूसरे देश से जुड़ा हुआ है इस लिए कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।