दुष्कर्म के आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार ।ढाई साल की बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम ।आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की लोग कर रहे हैं मांग ।
किशनगंज /बहादुरगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में ढाई साल की बच्ची के साथ घटित दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी शमशेर आलम को गिरफ्तार कर लिया है।बता दे की मामले का खुलासा मंगलवार को उसवक्त हुआ जब अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था और आरोपी शमशेर के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी।
गौरतलब हो की सोमवार दोपहर बच्ची की मां घर के कार्य में व्यस्त थी और पीड़िता घर के पास ही खेल रही थी। उसी दौरान दरिंदे शमशेर ने उसे जबरन हवस का शिकार बनाया था । मां के द्वारा शोर मचाने पर शमशेर फरार हो गया। इसके बाद बच्ची की मां बच्ची को बेहोशी की हालत मे उठा कर आरोपी शमसेर आलम के घर पहुंची और उसके परिजनों को घटना से अवगत कराया। लेकिन आरोपी के परिजनों ने उसे रुपए लेकर मुंह बंद रखने की बात कही साथ ही उसे मारपीट कर भगा दिया ।लेकिन मां ने दुष्कर्मी को सजा दिलवाने का ठान लिया था और बच्ची को लेकर बहादुरगंज अस्पताल पहुंची जहा से बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया ।वही पुलिस को मिली शिकायत के बाद थाना अध्यक्ष चितरंजन यादव सक्रिय हो गए और दुष्कर्मी के घर पर दबिश दी गई ।पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने के बाद दुष्कर्मी के परिजन भयभीत हो गए और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने
शमशेर को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस फिलहाल मामले को लेकर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।वही दूसरी तरफ आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की मांग भी शुरू हो चुकी है ।बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने कहा की ऐसे दरिंदे को फांसी दिया जाना चाहिए साथ ही परिवार का भी बहिष्कार किया जाना चाहिए ।उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चो को निगरानी में रखने की अपील की है ।
वही जेडीयू नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा ने कहा की यह मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है और वो प्रशासन से स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते है ।जबकि भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राजीव सिन्हा ने कहा की मामले की उच्यस्तरीय जांच कर दोषी को कठोर से कठोर सजा दिया जाना चाहिए ।