किशनगंज /सागर चन्द्रा
राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान शराब के नशे में हंगामा और सहयात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेतिया जिले के सिमरी साठी निवासी आरोपी अबू सैयद पिता मुस्तकीम के विरुद्ध रेल थाना में केस दर्ज कर उसे अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी अबू सैयद 20503 राजधानी एक्सप्रेस के ए/5 कोच के बर्थ नंबर 14 में सफर कर रहा था।
सफर के दौरान उसने ट्रेन में ही शराब पी ली थी। कुछ ही देर बाद वह नशे में हंगामा करने के साथ साथ सहयात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। उसकी हरकतों से तंग आकर सहयात्रियों ने ट्वीट कर रेलवे के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर बाद कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन में साथ चल रहे एस्कार्ट पार्टी के जवानों ने उसे दबोच लिया।
ट्रेन के किशनगंज रेलवेस्टेशन पर रूकते ही उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया। किशनगंज आरपीएफ अधिकारियों ने आवश्यक पूछताछ के बाद उसे अग्रतर कार्रवाई के लिए रेल पुलिस के हवाले कर दिया।