किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 20 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बेनी वार्ड नंबर 11 निवासी तस्कर जुनैद पिता हमीद की मंशा हालामाला घाट से नदी मार्ग के द्वारा शराब की खेप को बहादुरगंज तस्करी करने की थी। लेकिन विभाग को इसकी भनक मिल गई थी। एएसआई नीरज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने बेलवा चौक के निकट अपना जाल बिछा दिया था।
कुछ ही देर बाद उन्हें जुनैद बंगाल से शराब लेकर बाइक से आता दिखा। बीआर 37 एल 3993 नंबर की बजाज सीटी 100 को टीम ने रोका। बाइक की डिक्की और आरोपी के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड की 20 लीटर विदेशी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया।