किशनगंज /सागर चन्द्रा
प्रेम का झूठा स्वांग रचाकर और शादी करने का झांसा देकर युवक के द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की अस्मत से खिलवाड़ करने के बाद जब कोचाधामन थाना क्षेत्र के भगाल गांव निवासी आरोपी मतीन अख्तर पिता जहीरूल अफाक अंसारी ने शादी करने से इंकार कर दिया तो पीड़िता न्याय की गुहार लगाने कोचाधामन थाना जा पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 89/23 दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया।
जानकारी के अनुसार आरोपी मतीन अख्तर का पीड़िता के घर आना जाना था। एक दिन जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी तो मतीन अख्तर ने प्यार का झूठा स्वांग रचाते हुये शादी करने की मंशा जाहिर की और जबरन पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा।
नतीजतन पीड़िता ने अपने परिजनों को मतीन के कुकृत्य की जानकारी दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजन मामले की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे। लेकिन आरोपी के परिजनों ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें भगा दिया। स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने कानून का दरवाजा खटखटा दिया।