किशनगंज /सागर चन्द्रा
एसपी इनामुल हक मैगनू ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। रचना भवन में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांड निष्पादन व पब्लिक सेवा के काम मे रुचि नहीं दिखाने वाले पुलिस पदाधिकारी हमारे रडार पर हैं। जबकि अच्छी पुलिसिंग करने वाले पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाऐगा। एसपी ने कहा पुलिसिंग के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
लगभग तीन घंटे तक चली बैठक के दौरान एसपी ने बारी बारी से सभी थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा भी की। इसके साथ ही शराब मामले में अब तक की गई कार्रवाई, ओवरलोडिंग, माइनिंग, वाहन जुर्माना आदि की भी थानावार समीक्षा की गई और निर्धारित समय मे कांडो के निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में वाहन चेकिंग अभियान चलाने, शराब की धर पकड़, रात्रि गश्ती , कुर्की वारंट का निष्पादन व कोर्ट सम्बंधित मामलों में त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान सहित जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।