अररिया /अरुण कुमार
अररिया जिले के बथनाहा में एसएसबी 56 बटालियन में कार्यरत कांस्टेबल के फांसी लगाकर आत्म हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।मृतक जवान की पहचान उत्तराखंड निवासी 40 वर्षीय प्रकाश सिंह थायत के रूप में हुई है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को हर दिन की तरह सभी जवान परेड में शामिल हुए लेकिन मृतक जवान प्रकाश सिंह पैरेड में अनुपस्थित थे। जिसके बाद प्रकाश सिंह थायत की खोजबीन की गई ।
तो एसएसबी कैंप में ही स्थित एक पुराने बिल्डिंग में प्रकाश सिंह का फंदे से लटका शंव बरामद किया गया। घटना की सूचना बथनाहा ओपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बथनाहा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया।जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर साथ आए एसएसबी जवान को शव सौंप दी गई है।
वहीं घटना के बारे में साथ आए एसएसबी के जवानों ने कुछ भी बताने से इनकार किया,।वही सदर अस्पताल के चिकित्सक एन एल दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है।वही उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी मिल सकेगी ।
नोट :मृतक की फाइल फोटो