विक्षिप्त युवती को पुलिस ने बरामद कर किया परिजनों के हवाले 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा 

अररिया से भटक कर किशनगंज पहुंची विक्षप्त युवती को  महिला थाना की पुलिस ने बरामद कर परिजनों के हवाले किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अररिया के तारबाड़ी की रहने वाली 20 वर्षीय एक विक्षप्त युवती अपने घर से बीते शुक्रवार को लापता हो गई थी वहीं युवती को किशनगंज बस स्टैंड मे भटकता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महिला थाना को दी।

जिसके बाद महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर युवती को बरामद कर अपने साथ थाना ले गई। काफी मशक्कत के बाद महिला थाना अध्यक्ष विनीता कुमारी ने विक्षप्त युवती का घर का पता ढूंढ निकाला  और परिजनों को सूचना दी।जिसके बाद युवती के

परिजन किशनगंज पहुंचे जहा आवश्यक पूछताछ के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।परिजनों ने बताया की उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और पहले भी वो घर से भाग चुकी है।

विक्षिप्त युवती को पुलिस ने बरामद कर किया परिजनों के हवाले 

error: Content is protected !!