Kishanganj: 40 पुड़िया स्मैक के साथ 4 अंतरराज्जीय धंधेबाज गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सूखे नशे के धंधेबाजों के खिलाफ टाउन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव ने 40 पुड़िया स्मैक के साथ अंतर राजीय धंधेबाजों को धर दबोचने में सफलता हासिल किया है।बरामद स्मैक की कीमत लाखो रूपये है।गिरफ्तार धंधेबाज शहर से सटे मलद्वार से स्मैक खरीद कर न्यू जलपाई गुड़ी जाने वाले थे ।धंधेबाज इतने शातिर थे की टोपी के अंदर स्मैक को छुपा कर रखा था ।

लेकिन तेज तर्रार एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव की पैनी नजर से नहीं बच पाए और उनके हत्थे चढ़ गए। बता दे की एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव छापेमारी कर वापस लौट रहे थे उसी दौरान नेशनल हाईवे 27 पर स्टेशन के सामने चार पांच युवकों को बातचीत करते उन्होंने देखा जिससे उनका शक गहरा गया।वही पुलिस के वाहन को देख कर चारो युवक भागने लगे जिसे संजय यादव सहित अन्य पुलिस बल के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया ।

पकड़े जाने के बाद चारो युवकों की जब तलाशी ली गई तो चारो के पास से कुल 40 पुड़िया स्मैक जिसकी लाखो रुपए कीमत है बरामद किया गया ।जिसके बाद युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार धंधेबाज विश्वनाथ चक्रवर्ती, कार्तिक कर्मकार,राजा राय जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी के रहने वाले है ।

जबकि एक अन्य युवक सोहेल अख्तर पिता युनुस आलम मोहिद्दीनपुर,किशनगंज का निवासी है ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक मालद्वार से स्मैक खरीद कर सिलीगुड़ी ,कुचबिहार आदि स्थानों पर ऊंची कीमत पर बेचा करते थे ।

सूत्रों की माने तो बंगाल का मालद्वार और किशनगंज खगड़ा मेला मार्ट सूखे नशे का हब बन चुका है ।सूत्र बताते है की यहां से बंगाल के साथ साथ नेपाल भी स्मैक की खेप भेजी जा रही है।वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी की दो महिलाओं की भी जांच शक के आधार पर पुलिस के द्वार की गई ।

लेकिन शातिर महिलाओं ने पहले ही मादक पदार्थ को कही फेंक दिया था ।जिस वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी और पूछताछ के बाद उन्हे छोड़ दिया गया।
गिरफ्तार चारो धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । गौरतलब हो कि एसपी डॉ इनामुल हक के निर्देश पर टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में ALTF प्रभारी संजय यादव द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है जिससे नशे के धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

[the_ad id="71031"]

Kishanganj: 40 पुड़िया स्मैक के साथ 4 अंतरराज्जीय धंधेबाज गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!