फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
फ़ारबिसगंज के छुआ पट्टी सुंदर लेन स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी राजयोग गीता पाठशाला के ओम शांति सेवा केन्द्र के नव सुसज्जित भवन का उद्घाटन ब्रह्मकुमारीज राजयोग सेवा केंद्र नेपाल की निदेशिका बीके राजयोगिनी दादी जी के करकमलों द्वारा किया गया।
इस मौक़े पर फ़ारबिसगंज केंद्र की संचलिका बीके किरण दीदी, बीके रुकमा दीदी, स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, पार्षद उमाशंकर यादव, पूर्व उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई आयुष अग्रवाल, डाक्टर यू सी मंडल, अजातशत्रु अग्रवाल, पार्षद मनोज सरदार, पार्षद प्रतिनिधि गौरव गुप्ता, राजु भगत, कमल डालमिया व अन्य उपस्थित रहे।

उद्घाटन के पूर्व स्थानीय पाठशाला स्कूल परिसर में स्कूल के निदेशक पिंटू गोयल एवं संगीता गोयल के द्वारा पूज्य दादीजी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत शहर में गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में बीके भाई बहन के अलावे समाज के लोग उपस्थित रहे। शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर पूज्य दादीजी का स्वागत फूल माला से किया गया। स्थानीय पोस्ट ऑफ़िस चौक पर पांडिया परिवार द्वारा दादीजिंपर फूल वर्षा की गयी एवं उपस्थित लोगों के बीच जूस का वितरण किया गया।

सदर रोड में हेमंत भगत एवं परिवार, महेश्वरी समाज के अध्यक्ष अशोक खेमानी के नेतृत्व में, आर बी लेन में अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल क़ेडिया के नेतृत्व में शोभा यात्रा में शामिल लोगों का ज़ोरदार स्वागत किया गया एवं पूज्य दादीजी का आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की दर्जनों शाखाओं के, बीरपुर, हरिपुर, जोगबनी सहित आधा दर्जन स्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर इस पर के साक्षी बने। इस मौक़े पर बीके कविता दीदी, शक्ति दीदी, चाँद दीदी, सीता दीदी, संतोषी दीदी, रंजू डालमिया, रेखा धनावत, सरोज अग्रवाल, सुलोचना धनावत, सुनिता राजगड़िया, बच्छराज राखेचा, पूनम पांडिया, शांति मैडम, रामप्रकाश भाई, संजय बोथरा, आदित्य, प्रेम, अशोक, अनिल भाईजी व अन्य सैकड़ों की संख्या में बीके भाई बहन उपस्थित थे।