शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म,मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा


शादी करने का झांसा देकर युवक के द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उसवक्त हुआ जब आरोपी के द्वारा शादी करने से इंकार किये जाने पर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने कोचाधामन थाना जा पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोधो तेतलिया निवासी आरोपी अनवर पिता रज्जाक के विरुद्ध कांड संख्या 69/23 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शुक्रवार को पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जानकारी के अनुसार आरोपी अनवर ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फांस लिया था और दुष्कर्म करने लगा था।

इसबीच जब पीड़िता ने उसपर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। नतीजतन अनवर की मंशा को भांपते पीड़िता को देर नहीं लगी और वह न्याय की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची।

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म,मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

error: Content is protected !!