पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जब्त,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसपी इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव के द्वारा शराब के अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है। एएलटीएफ प्रभारी ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए 76.5 लीटर विदेशी शराब के साथ साथ 34 लीटर बंगाल निर्मित देशी शराब जब्त किया है। करने में सफलता हासिल की गई है ।

मालूम हो की लहरा पेट्रोल पंप के अपाचे बाइक निकट कुल 202 बोतल में 75 लीटर शराब बरामद किया। लेकिन धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रहा। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं खगड़ा वार्ड नंबर 33 माछमारा निवासी उमेश सिंह हेंब्रम पिता राम सिंह हेंब्रम के घर से 34 लीटर बंगाल निर्मित शराब बरामद किया। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। जबकि एमजीएम रोड से। स्कूटी सवार सुशांत कुमार को 750 एम एल के दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जब्त,एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!