पोठिया (किशनगंज):- राजकुमार
दलुआहाट में जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में कलाकरों ने लोकगीतों व नृत्य से समा बांधा। होली के अवसर पर बीते सोमवार को पोठिया प्रखण्ड के दलुआहाट स्थित खेल मैदान में क्षेत्र संख्या 14 से जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें बिहार ही नही बल्कि बंगाल के कलकत्ता से आए दर्जनों कलाकारों ने अपने मधुर स्वर से गीत,व बॉलीवुड गानों पर नृत्य कर लोगों को खूब झुमाया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह,स्वीटी सिंह,एडीएम अनुज कुमार,जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी,अंजार आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।उपस्थित मुख्य अथितयों का स्वागत स्थानीय आदिवासी समुदाय के महिला व पुरुषों द्वारा पारंपरिक नृत्य कर किया गया,साथ ही कमिटी के सदस्यों ने गुलदस्ता देकर किया।इस होली मिलन समारोह में पोठिया प्रखण्ड सहित जिला के अलग-अलग क्षेत्र से आएं दर्शकों की संख्या तकरीबन 20 हजार से अधिक रहीं,इस दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार,एसआई रुद्रदेव ठाकुर सहित महिला पुलिस व पुलिसकर्मी मुस्तेद देखें गए।
कलकत्ता से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत,स्थानीय लोकगीत,वाउल गाना,भोजपुरी सॉन्ग सहित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।होली मिलन समारोह के दौरान दर्शकों के लिए भोजन का भी व्यवस्था किया गया था।
इस दौरान मुख्य रूप से अजित दास,बरयार मरांडी,नरेन सिंह,केसर राही,इमरान आलम,मुफ़्ती अतहर,अशोक राम कृष्ना चेयरमैन मौजूद रहे।वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के सदस्य बिष्णु सिंह,ऋषि देवनाथ,जयंत सिंह,धीरज साह,श्याम ठाकुर,चतुरानंद सिंह,पम्पम गुप्ता,रूपचंद चौहान,जीतेन सिंह,विश्वजीत कुमार,दिनेश दास,सपन सिंह,विमल सिंह,रतन दास,सहित दर्जनों युवाओ की अहम भूमिका रही।