दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया ।मालूम हो की तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया से चली लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब आठ घंटे तक ईडी के द्वारा शराब घोटाले के संबध में पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने आबकारी नीति में बदलाव के साथ साथ सौ करोड़ के रिश्वत से संबंधित सवाल सिसोदिया से पूछे है। गौरतलब हो की सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के जमानत पर सुनवाई होने वाली थी इससे पहले ही उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।ईडी का शिकंजा कसने के बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है की सिसोदिया को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है।बता दे की पिछले दो दिनों।से ईडी मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी।