किशनगंज /राजकुमार
पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटाथाना पंचायत क्षेत्र के गनियाबाड़ी आदिवासी टोला वार्ड न. 13 में बीते मंगलवार को अचानक आग लगने से दो घर व घर में रखे सामान जलकर राख हों गया हैं। जिसमें अनिल सोरेन तथा छोटे सोरेन सहित परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। रहने के घर सहित घर में रखे धान, चावल, कपड़े, चौकी, नगद रूपये सहित अन्य सामान जलकर राख में तब्दील हो गया है। आग से लगभग 90 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ हैं।
हलांकि इस दौरान माल मवेशियों की नुकसान ना होने की खबर हैं। पीड़ित छोटे सोरेन के अनुसार यह अगलगी की घटना शाम तकरीबन 4 बजे की बताई जाती हैं। जबकि आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका है। दरअसल आग की धुंआ उठते ही परिजनों ने आग बुझाए जाने का प्रयास में जुटे थे। तबतक ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया।
लेकिन आग बेकाबू हो गया और देखते ही देखते दोनों पीड़ित परिवारों का घर तथा सामान जल गया। मौके पर मौजूद लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर सके। इस प्रकार आग से दोनों परिवारों का घर पर रखा अनाज,वस्त्र,खाना बनाने का सभी बर्तन,फर्नीचर सहित नगद राशि भी आग अपने आगोस में ले लिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मरगूब आलम पहुँचकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद करते हुए प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद पहुचाने का भरोसा दिलाया। घटना स्थल से ही आग लगी की घटना की सूचना सीओ निश्चल प्रेम को दी गई। वहीं सीओ ने पीड़ित परिवारों को सरकारी सुविधा अनुसार जाँच उपरांत क्षतिपूर्ति की राशि मुहैय्या कराये जाने की बात कही हैं।