किशनगंज :94 वी बटालियन बीएसएफ द्वारा चिकित्सा शिविर का अयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


94 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमा चौकी अंबिकानगर में गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उदघाटन अनिल कुमारी अध्यक्ष बावा 94 वी बटालियन बीएसएफ द्वारा किया गया। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह समादेष्टा 94 वी बटालियन बीएसएफ , अधीनस्थ अधिकारी गण तथा सीमावर्ती गांवों के सभापति, प्रधान, मेंबर और ग्रामीण उपस्थिति रहे।


नागरिक सेवा कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती लोगों के लिए बीएसएफ 94 वी बटालियन ने बीओपी अंबिका नगर में निःशुल्क चिकित्सा जांच और मुफ्त दवा वितरण का आयोजन किया।शिविर मे सीमावर्ती गांवों के लगभग 600 लोग लाभन्वित हुए।इस मौके पर डॉ फैजल एमडी (मेडिकल) सिलीगुडी, डॉक्टर संगीता सिंह असिस्टेंट कमांडेंट मेडिकल ऑफिसर किशनगंज, डॉक्टर चिन्मय , गायन हॉस्पिटल चोपड़ा एव बीएसएफ के फार्मासिस्ट और स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी और मुफ्त दवाएं और चिकित्सा सलाह प्रदान की।


इस मौके पर 94 बटालियन बीएसएफ के समादेष्टा राघवेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुरोध पर बीएसएफ यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बीएसएफ के प्रयास की सराहना की।शिविर से सैकडो ग्रामीण लाभान्वित हुए।

किशनगंज :94 वी बटालियन बीएसएफ द्वारा चिकित्सा शिविर का अयोजन

error: Content is protected !!