किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान पांच पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। टीम ने गस्त के दौरान कदमरसूल के निकट शराब के नशे में धुत्त बहादुरगंज मोड़ खगड़ा निवासी संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया ।
जबकि गलगलिया चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने नेपाल के भद्रपुर निवासी सुर्य बहादुर राय, चापोड़ चाकुलिया निवासी बबलू साव, बेसरमाड़ी गलगलिया निवासी मीत लाल राय और कठुआमाड़ी कूचबिहार निवासी रवि साहा को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
Post Views: 131