टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह
चैनपुर से बिहार महादलित टोला जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य महीनों से रुका हुआ है।निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है।ज्ञात हो कि इस सड़क के शुरुआत में मिट्टीकरण के दौरान किसानों के खेतों से मिट्टी खनन कर धान की फसलों को नुकसान पहुँचाया फिर गेहूँ के फसलों को भी नुकसान पहुँचाकर खेतों से सड़क के लिए मिट्टी खनन कर ली गयी।फिर भी सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर नहीं है।
सड़क निर्माण में शिथिलता बरतने से किसानों को बार बार नुकसान सहना पड़ रहा है।गौरतलब है कि किसी भी सड़क के निर्माण के लिए सरकारी जमीन या बिहार सरकार की जमीन नहीं उपलब्ध रहने पर नियमानुसार रैयती जमीन पर सड़क निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा तबतक निजी भूमि पर ना तो सड़क निर्माण कर सकेगा और ना हीं सड़क निर्माण के लिए खेतों से मिट्टी खनन कर सकेगा।स्थानीय किसानों ने बताया सड़क निर्माण होने से आवागमन की सुविधा होगी यही सोचकर निजी जमीन पर सड़क निर्माण करने के दौरान नहीं रोका गया।
किसानों ने अबतक दो दो फसलों का नुकसान होते बर्दास्त किया। उनकी मिट्टी भी अवैध रूप से खनन की गई।अब निर्माण एजेंसी सड़क निर्माण को लेकर शिथिलता बरत रहा है और संबंधित विभाग सरकारी निर्देशों को नजरअंदाज कर किसानों का नुकसान करा रही है।उन्होंने कहा संबंधित विभागीय अधिकारी को सड़क निर्माण करने से पहले भूअर्जन करना चाहिए ताकि किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिले और कोई नुकसान ना हो।बार बार फसल नुकसान होने के बाबजूद भी सड़क निर्माण में विलंब हो रही है और अवाम को आवाजाही में परेशानी।स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से सुधि लेने की मांग की है।किसानों में मनोज कुमार,उमेश यादव,रंजीत यादव,सुरेश ऋषिदेव, जेठू ऋषिदेव, आकेश्वर यादव,फूलकुमार मंडल,सीताराम यादव व अन्य शामिल थे।