सुपौल/राजीव कुमार
सुपौल शहर के वार्ड नंबर 14 में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक किराना दुकानदार को गोली मारकर निर्मम हत्या
किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सुपौल सदर थाने की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।मृतक की पहचान सदर थाना इलाके के नगर परिषद वार्ड 13 निवासी कमल कामत के पुत्र 38 वर्षीय अजय विश्वास के रूप में हुई है।
मृतक की बड़ी बहन रेणु देवी ने बताया की हर दिन की तरह अपने किराना दुकान चला रहा था। इसी दौरान रविवार के रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान पर बैठ कर घर से आये रोटी सब्जी खा रहा था। इसी दौरान बिजली गुम हो गयीं और अंधेरे में दो तीन की संख्या में पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने दुकानदार अजय विश्वास को सीने में गोली मार कर बाईक पर सवार हो कर फरार हो गए।
गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगो ने देखा की दुकानदार अजय विश्वास अपने दुकान के सामने खून से लतपथ पड़ा था। स्थानीय निवासी इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ विकास कुमार ने जख़्मी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी रीना देवी समेत परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
इधर गोली कांड की सुचना पर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो सदर अस्पताल पहुँच कर मामले की तहकीकत में जुट गयीं है। इधर नगर परिषद के वार्ड 13 निवासी अनिल कामत ने बताया की अजय विश्वास बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। अजय विश्वास से किसी को कोई दुश्मनी नहीं था। फिलहाल घटना स्थल पर जिले के पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश सहित तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुँच कर मामले की पड़ताल में जुटे हुए है। सुपौल पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि मामले के उद्भेदन को लेकर हर बिंदुओं पर जांच व तहकीकत की जा रही है।