छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर मुख्य बाजार स्थित छत्र पुरेश्वर नाथ शिव मंदिर, सोहटा पंचायत के कालोनी शिव मंदिर समेत क्षेत्र के अन्य शिवालयों में महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना व जलाभिषेक को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ से सुख समृद्धि की कामना किया। महा शिवरात्रि के अवसर पर छातापुर के बाजार स्थित शिव मंदिर समेत बिभिन्न शिव मंदिरों को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया व संवारा गया था। पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालु नर नारियों द्वारा भगवान शिव के जयकारे लगायें जा रहे थे। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा।

जबकि शिव बारात में भी सैकड़ों के संख्या में भक्तों ने उत्साह व आस्था के साथ शामिल हुये। उधर, महाशिवरात्रि के दूसरे दिन रविवार को सुबह के 5 बजे से ही मंदिरों में पूजा अर्चना और जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी। शिव रात्रि के व्रत करने वाली श्रद्धालु नर नारियों समेत आम भक्तों ने भी बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया।

इस दौरान विभिन्न शिव मन्दिर प्रांगण में कीर्तन भजन का आयोजन भी होना जारी रहा। जिससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। यहां बता दे कि शनिवार की रात्रि में बाबा ओढ़र दानी (भगवान शिव) का विवाहोत्सव धूम धाम से सभी तरह के मांगलिक कार्य, रश्म आदि को निभाते हुए मनाया गया। छातापुर बाजार के शिव मंदिर से बाबा की बारात मन्दिर के पुजारी राज किशोर गोस्वामी तथा गोपाल गोस्वामी के नेतृत्व में निकाली गई।
जिसमें बस समेत कार, दर्जनों बाइक, घूर सवार रथ के साथ बाराती गण शामिल हुए। जबकि कई बाराती नाचते थिरकते हुए भी बारात में जाने को उत्सुक दिखे। शिव बारात में भगवान शिव पर आधारित भक्ति गीत कैलाश धुंआ धुंआ है…., बाबा भोलेबाथ की बाराती निकली…आदि की धुन पर युवा थिरकते भी दिखे। जबकिं बारात को उत्साहित करने को लेकर जमकर गगन भेदी आतिशबाजी भी खूब हुई।
बारात निकलने से पूर्व छातापुर बाजार स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर (छत्र पुरेश्वर नाथ शिव मंदिर) समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में खीर व बुंदिया प्रसाद रूप में दिया गया।
छातापुर के बाजार स्थित शिव मंदिर से बारात निकलकर हाई स्कूल स्थित शिव मंदिर तक गाजे बाजे के साथ गयी। बारात के स्वागत के लिए रास्ते मे खीर प्रसाद का भी आयोजन लोगों द्वारा किया गया था। जबकि बारात के मुख्य स्थल पर पहुंचने पर हाई स्कूल के समीप के शिव मंदिर पर सभी बारातों के लिए खीर प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
हाई स्कूल के शिव मंदिर पर होने वाली रश्म के बाद बारात पुनः बापस छातापुर बाजार के शिव मंदिर पहुंची जहां विधि विधान पूर्वक शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी गस्ती करते दिखे। मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग समेत आस्थावान श्रद्धालु नर नारी मौजूद थे।