किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 170 एम एल शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बागडोगरा से वाहन पर सवार होकर कोलकाता जा रहे थे। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर यूपी 80 सीसी 6314 नंबर की स्विफ्ट कार की तलाशी में 180 एम एल की बोतल से 170 एम एल विदेशी शराब बरामद कर आगरा निवासी आकाश वर्मा, उत्तमनगर दिल्ली निवासी अनिल वर्मा और विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर दो आरोपी को शराब के नशे में पाया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 143