किशनगंज :सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गई पद यात्रा,लोगो को किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर रविवार को सूरजापूरी लहू क्रांति संगठन की ओर से पद यात्रा निकाली गई। जाएगी।पद यात्रा सुबह आठ बजे पश्चिम पाली किशनगंज से निकल कर बहादुरगंज – किशनगंज मुख्य मार्ग से झांसी रानी चौक बहादुरगंज तक गई।इस दौरान पद यात्रा में शामिल सदस्यों ने कोचाधामन प्रखंड के मस्तान चौक,डेरामारी, धनपुरा, जनता हाट, कन्हैयाबाड़ी में सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनों को जागरूक किया।

और बताया कि सड़क पर चलते समय सावधानियां बरतें इसी में हम सभी की भलाई है।दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना न भूलें। साथ ही वाहन को गतिसीमा के अंदर ही चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें।पद यात्रा सूरजापूरी लहू क्रांति के अध्यक्ष डॉ जकी अतहर डॉ नुसरत जहां
मु मोहतशिम,जकी अजफर, नाकिर आलम,मुदस्सिर आलम, मुंतजिर आलम, फैजान आलम, फजले रब्बी समेत बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल थे।

किशनगंज :सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गई पद यात्रा,लोगो को किया गया जागरूक

error: Content is protected !!