कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कठामठा पंचायत के तकीया शरीफ मरकज कठामठा में रविवार को करीब ढाई बजे तिलावते कुरान पाक एवं सामूहिक दुआ के साथ कौमी एकता कांफ्रेंस का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल हाजी इजहार असफी, विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, समेत कई उलेमा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
इस अवसर पर मुफ्ती शाह आलम चतुर्वेदी सदर जमियत उलेमा-ए-हिंद अमृतसर पंजाब ने कहा कि मस्जिद का निर्माण करना बड़ी नेकी है।जिसने दुनिया में मस्जिद बनवाई उसने जन्नत में अपने लिए एक महल बनवाया। उन्होंने कुरान और हदीस की रोशनी में कहा कि नमाज मजहबे इस्लाम का एक स्तंभ है।नमाज मोमीन का मेराज है और नमाज हर बालिग मोमीन पर फर्ज है। इसलिए नमाज को पाबंदी के साथ अदा करें क्यूंकि नमाज बूराई और बेहायाई से इंसान को रोकती है। कांफ्रेंस को कई उलेमाओं ने संबोधित कर अल्लाह और उसके रसूल हजरत मुहम्मद के द्वारा दिए गए उपदेशों पर फोकस किया।