किशनगंज/सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ इंडियन ऑयल के दो अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सिलीगुड़ी रथखोला निवासी अनिमेष चंद्र और टुटुन सरकार डब्ल्यू बी 74 बीजी 4666 नंबर की टाटा सफारी एक्स जेड प्लस वाहन पर सवार होकर कोलकाता जा रहे थे।
लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन में छिपा कर रखे 750 एम एल की बोतल से 600 एम एल शराब बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 152