11 फरवरी को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत
किशनगंज /प्रतिनिधि
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज के द्वारा दिनांक 11/02/2023 को व्यवहार न्यायलय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा ।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु श्री रजनीश रंजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वैन को रवाना किया गया | राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वैन में श्री राजेश कुमार शर्मा पारा विधिक स्वंय सेवक की प्रतिनियुक्ति की गई है | यहा प्रचार गाड़ी अगले तीन दिनों तक जिला के अलग-अलग क्षेत्रो में भ्रमण करते हुए आम जानो को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ के बारे में बताएगी ।
मालूम हो की प्रचार वैन आज जिला के चकला, सिंघिया, ब्लोक चौक, सिमलबाड़ी , रोल बाग़, खगड़ा, मोहिदीनपुर, इत्यादि क्षेत्रो में भ्रमण किया | प्रचार वैन रवाना करने के समय ओम कुमार अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ ,पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वंय सेवक इत्यादि उपस्थित थे |

