किशनगंज :रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर से संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रेलवे स्टेशन परिसर में गस्त कर रही रेल पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बहादुरगंज अलीहसन चौक निवासी इरशाद पिता इसराइल को संदिग्ध परिस्थिति में देख कर जब जवानों ने उससे पूछताछ करने की चेष्टा की तो वह फरार होने लगा। लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया।

हालांकि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से किसी भी प्रकार की संदिग्ध सामान बरामद नहीं किया जा सका। लेकिन पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर आरोपी के विरुद्ध शक गहरा गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर से संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!