किशनगंज /प्रतिनिधि
जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मंगलवार को गलगलिया – बहादुरगंज – अररिया निर्माणाधीन एन एच 327 ई सड़क का जायजा लिया ।दरअसल माराडंगा चौक पर स्थानीय दुकानदार सड़क की ऊंचाई अधिक किए जाने से नाराज थे और काम रुका हुआ था ।जिसके बाद श्री आलम आज निर्माण कार्य में लगी कम्पनी जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लिमिटेड के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक राम गोपाल राना, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, बीडीओ शम्स तबरेज आलम सहित अन्य अधिकारियो एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए ।

दुकानदारों ने बताया की सड़क की ऊंचाई अधिक होने से उनके रोजी रोटी पर संकट उत्पन्न हो जायेगा। ग्रामीणों की मांग थी कि वर्तमान में जिस लेवल में सड़क है उसको उसी लेवल की ऊंचाई पर बनाया जाय तथा सुंदरबाड़ी गांव, बलियामोनी गांव जानी वाली प्रधानमंत्री सड़क के साथ साथ बिशनपुर हल्दिखोड़ा की ओर जाने वाली डीबी 50 सड़क जो एन एच से उतरती है अगर एन एच की ऊंचाई बढ़ेगी तो एन एच से उतरने वाली तीनों सड़कों की ऊंचाई भी बढ़ जाएगी जिससे सड़क किनारे जितनी भी दुकानें हैं वह सभी सड़क की ऊंचाई के कारण ढक जाएंगी।
निर्माण कंपनी के अधिकारी ने बताया की बिशनपुर हल्दिखोड़ा रोड को माराडंगा चौक से पच्चीस पच्चास मीटर पश्चिम दिशा में ढलान करके एन एच में मिलाने और ऊंचाई नही बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया की दुकानदारों को कोई परेशानी नहीं हो उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। श्री आलम ने बताया की दुकानदार पूरी तरह से संतुष्ट है और 5 – 6 महीने से जो कार्य बंद था वो शुरू हो गया है। श्री आलम ने बताया कि आज के समझोते के उपरांत निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।