बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के महेशबथना पंचायत के बाभनटोली चन्द्र गांव में आग लग जाने से आवासीय और गैर आवासीय लगभग 5 घर जल कर राख हो गया, घर में रखा सामान और अनाज जल राख हो गई। दिन का समय होने के कारण जान माल का नुकसान नहीं हुआ। जिला पार्षद इमरान आलम को सूचना मिलते ही तुरंत बहादुरगंज फायर ब्रिगेड वाले को खबर कर दमकल गाड़ी को भेजा।
गांव वालों ने अपनी सूझ बूझ और सामुहिक प्रयास से देशी जुगाड से पंपिंगसेट द्वारा बोरिंग से पानी निकाल कर आग पर किसी तरह काबू पाया।

युवा जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर अंचलाधिकारी अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष चितरंजन यादव को घटना की जानकारी दी एवं सरकारी सहायता देने का आग्रह किया। पीड़ित लजमुद्दीन उर्फ बुच्चुन, असफाक आलम, अजम आलम इत्यादि को सांत्वना दिया, मालूम हो की अशफाक के घर एक सप्ताह बाद उनके बहन की शादी है, कई दहेज का सामान भी जलने की सूचना है ।घटना सोमवार की है।