जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2022-23 ए डिवीजन का आज नवां मुकाबला आर्यन क्रिकेट क्लब बनाम एस वाई सी सी जूनियर के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया ।जिसमें आर्यन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 195 रन बनाए।

जिसमें सोनू शर्मा ने 39 रन एवं इंतजार आलम ने 30 रनों का योगदान दिया वही एस वाई सी सी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीष कुमार ने चार विकेट एवं शाहनवाज ने दो विकेट हासिल किया ।196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस वाई सी सी जुनियर 21.1 ओवर सभी विकेट खोकर 85 रन ही बना सकी जिसमें कैफ अनवर ने नाबाद 20 रन एवं मनीष कुमार ने 16 रनों का योगदान दिया।
वही आर्यन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपू ने 5 विकेट एवं संजीव यादव ने दो विकेट हासिल किए। 5 विकेट लेने वाले दीपू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से दिए जा रहे मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी अभिजीत चंद्रा उर्फ बूबाई ने मैन ऑफ द मैच को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे बंटी साह एवं सुलेमान, स्कोरर थे माशूक संयोजक गणेश साह थे ।उक्त जानकारी
विर रंजन संयुक्त सचिव जिला क्रिकेट संघ के द्वारा दी गई।