बीजेपी राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक में बोले नड्डा,कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत करनी है दर्ज 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई।बैठक में हिमाचल में मिली हार से लेकर 2023 में 9 राज्यो में होने वाले चुनाव को लेकर मंथन किया गया ।नेताओ को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लेने का निर्देश दिया गया ।

राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण रही ।बैठक की जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा की  2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है। श्री प्रसाद ने कहा की देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किए गए थे जहां भाजपा कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे और पार्टी की नीतियों का प्रसार किया।दयानंद सरस्वती जी के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

श्री प्रसाद ने बताया की सरस्वती जी के आदर्शों पर चलते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का कार्य किया गया है।गुलामी के दुर्भायपूर्ण अतीत को समाप्त करते हुए 75 साल तक चले ‘राजपथ’ को बदल कर हमने ‘कर्तव्य पथ’ किया, अपनी परंपराओं पर गर्व करते हुए हुए काशी कॉरिडोर बना, महाकाल लोक बना, केदारनाथ का वैभव पुनर्स्थापित हुआ और अब राम मंदिर बन रहा है।

उन्होंने कहा की एक विकसित भारत का जो हमारा संकल्प था वो साकार होता दिख रहा है। श्री प्रसाद ने कहा की रक्षा सौदे आज पूरी ईमानदारी के साथ हो रहे हैं।बॉर्डर रोड 3600 किलोमीटर तक बने हैं जबकि कांग्रेस के रक्षामंत्री ऐसा करना ही नहीं चाहते थे।गौरतलब हो की बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के जरिए कार्यकर्ताओ में जोश भरने का कार्य किया ।राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।

[the_ad id="71031"]

बीजेपी राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक में बोले नड्डा,कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत करनी है दर्ज 

error: Content is protected !!