किशनगंज / सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने गस्त के दौरान शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। टाउन थाना क्षेत्र के जन्मजय गांव के समीप की गई कार्रवाई के दौरान पुर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र स्थित धुसमल वार्ड नंबर 11 निवासी रामकुमार राजवंशी पिता कलवा राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी बंगाल से शराब खरीद कर उसे बेचने की नियत से ले जा रहा था। लेकिन बाइक की तलाशी लेने पर बोरा में भरकर रखे 54.640 लीटर शराब बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Post Views: 158