किशनगंज:सड़क हादसे में भतीजे की मौत चाचा गंभीर रूप से घायल,परिजनों में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बहादुरगंज पतलू चौक के निकट तेजरफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार भतीजे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। घने कोहरे की वजह से दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर की जोरदार आवाज को सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने की चेष्टा की। लेकिन तबतक सिकटिया हाट निवासी दीपक कुमार की मौत हो गई थी।

लोगों ने सिकटिया निवासी घायल राहुल कुमार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक और घायल के बीच चाचा भतीजा का रिश्ता था। मंगलवार सुबह दोनों बाइक पर सवार होकर जरूरी काम से बहादुरगंज जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।

किशनगंज:सड़क हादसे में भतीजे की मौत चाचा गंभीर रूप से घायल,परिजनों में पसरा मातम

error: Content is protected !!