कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
आगामी 12 जनवरी को कोचाधामन एवं बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कई फीडरो में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।इन फीडरों में सुबह 10 बजे से दो बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगा।
इस संदर्भ में सहायक कार्यपालक अभियंता संचरण अवर प्रमंडल किशनगंज मैनाक सेन गुप्ता ने बताया कि कोचाधामन प्रखंड के 220/132/33 केवी ग्रिड उप केंद्र सिंघिया चकन्दरा में ट्रांसफार्मर तथा मेंटेनेंस कार्य के कारण 33 केवी मौधो,33 केवी सराय,33 केवी बहादुरगंज,33 केवी बहादुरगंज प्रखंड के अलताबाड़ी फीडर से विद्युत आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगा।इस असुविधा के लिए विभाग ने खेद जताया है।

Post Views: 176