मुख्यमंत्री 19 को पहुचेंगे किशनगंज,20 को क्षेत्र भ्रमण और जिला में समीक्षा बैठक होगी
किशनगंज /प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित समाधान यात्रा को लेकर डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक किया गया। उनके द्वारा सीएम के यात्रा के दौरान निर्धारित समीक्षा बैठक एवं क्षेत्र भ्रमण को लेकर बिंदुवार तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के किशनगंज प्रवास में उनके रात्रि विश्राम,उनके समूहों के साथ वार्ता,क्षेत्र भ्रमण,योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, जीविका समूह, नल जल योजना, नली गली योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,कौशल युवा कार्यक्रम,उद्यमी योजना आदि की समीक्षा व निरीक्षण के निमित कार्ययोजना तैयार किया गया है।
मालूम हो कि डीएम ने 03 जनवरी की देर शाम तक जिला प्रशासन के अधीनस्थ वरीय पदाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री की प्रस्तावित समाधान यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया था।जिला पदाधिकारी बैठक के तुरंत बाद माननीय सीएम के क्षेत्र भ्रमण के निमित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ डेरामरी पंचायत (डे मार्केट) कोचाधामन में निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का जायजा लिया गया।
लंबित कार्य के पूर्ण करने और अप्रोच रोड निर्माण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही,कोचाधामन के डेरामारी पंचायत में भ्रमण कर पंचायत सरकार भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आसपास के गांव की व्यवस्था का जायजा लिया गया है। पंचायत सरकार भवन में कार्यरत विशेष सर्वेक्षण शिविर का निरीक्षण किया। मोहरमारी गांव में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया गया।
मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य वीवीआईपी के आगमन पर उनके आवासन की व्यवस्था के आलोक में स्थानीय जिला अतिथि गृह समेत अन्य भवन का भी निरीक्षण किया गया।
डीएम के साथ डीडीसी, एडीएम,एसडीएम व अन्य सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।