
किशनगंज / टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह
प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड में सुलभ शौचालय नहीं रहने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने स्थानीय प्रशासन से सुलभ शौचालय बनाने को लेकर कई बार आवेदन दे चुके हैं। लेकिन समस्या आज भी जस की तस है। सुलभ शौचालय नहीं रहने से यात्री यत्र तत्र खुले में शौच करने को विवश हैं। बताते चले की टेढ़ागाछ में सुलभ शौचालय प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।
जबकि इस बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना रहता है।बस स्टैंड पर मौजूद यात्री श्रवण कुमार, शिव कुमार, फतेह सिंह, जावेद, नसीब खंा, अबू फरहान, मुन्ना रजक, टिंकू जिया,विजय कुमार साह, हसनेन मिर्जा ने कहा कि एक ओर तो जिला प्रशासन घर-घर अनुदान राशि देकर शौचालयों का निर्माण करवा कर खुले में शौच मुक्त का दावा कर रहा है दूसरी ओर टेढ़ागाछ बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए आज तक नहीं बना सुलभ शौचालय। जबकि जिला के आला अधिकारियों एवं सांसद एवं विधायक का दौरा दुआ करता है।
फिर भी शासन एवं प्रशासन नजरअंदाज किए हुए हैं। ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ में पटना, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, दरभंगा, मधेपुरा, फारबिसगंज सहित दर्जनों जगहों से बस का आना-जाना लगातार लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए टेढ़ागाछ बस पड़ाव में सुलभ शौचालय निर्माण कराने की मांग की है।