किशनगंज :जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारियों को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड कार्यालय कोचाधामन स्थित सभागार में शुक्रवार को जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शशिभूषण कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार कर्ण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार समेत पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका सहायिका मौजूद थे।

इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र के रजिस्ट्रेशन एवं निर्गत को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पंचायत सचिव बलदेव प्रसाद साह, जयप्रकाश सिंह, रामविलास पासवान समेत सभी पंचायत सचिव व पंचायत के अन्य कर्मी मौजूद थे।

किशनगंज :जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारियों को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!