किशनगंज :जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने डीएम को सौंपा मांग पत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / प्रतिनिधि

जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री से मिलकर मांग पत्र सौंपा। किशनगंज जिले में पूर्व में लूमिनो कम्पनी द्वारा क़ृषि फीडर का निर्माण कर 25 KV ट्रांसफार्मर अधिस्थापित किया गया था।पूरे जिले में बहुत सारे ट्रांसफार्मर पिछले सात – आठ महीने से जला हुआ है।जिसके नहीं बदलने के कारण किसान परेशान हैं और खेती प्रभावित हो रही है।

अकेले सिर्फ कोचाधामन प्रखंड में कुल 21 स्थानों बोहिता,पाटकोई,कदम टोला, धनपुरा पश्चिम टोला,सराय,लोहिया, नजरपुर, मोहम्मदपुर, कछार बस्ती,झांटीबाड़ी,बुढ़ीमारी, हांडी भाषा,मकराहा, फतेहपुर,कोहनियां,अलता कमलपुर,भगाल लार्ड नंबर 02,अरूगांव,दुबरा,पिपलटोला,कुट्टी,भेभड़ा,बारहमसिया,धनसोना, फुलवाड़ी में जला हुआ है।इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को फ़ोन कर अविलंब ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तुलसिया पंचायत के वार्ड नंबर 02 बहादुरा बस्ती में पांच सौ से अधिक लोगों को अवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं रहने के कारण गांव के लोगों को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है।जिस कारण गांव में लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है।जबकि हल्का कर्मचारी की जांच रिपोर्ट में मौजा तुलसिया,थाना नंबर 116,खाता नंबर 863,खेसरा नंबर,617,618,619,622,623, कुल एक एकड़ गैर मजरूआ महाराज विरेन्द्र ठाकुर के नाम से सर्वे खतियान में दर्ज है,जिसे अतिक्रमण मुक्त कर पहुंच पथ निर्माण कराया जा सकता है।इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके इलावा कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत तेघरिया पंचायत के तेघरिया गांव में पहुंच पथ निर्माण हेतु अग्रतर कारवाई का मांग किया है।

किशनगंज :जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने डीएम को सौंपा मांग पत्र

error: Content is protected !!