
किशनगंज /प्रतिनिधि
नाबार्ड के द्वारा स्थानीय अजमत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग का विधिवत उद्घाटन अतिथियों के द्वारा किया गया।मालूम हो कि रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के तहत 60 दिवसीय ट्रेनिंग का शुभारंभ किया गया है।संस्था के कॉर्डिनेटर गिलमान सोहेल ने बताया की प्रशिक्षण के उपरांत बच्चो को नौकरी भी दिलवाई जायेगी।
नाबार्ड के द्वारा इस कार्यक्रम को संचालित “अल-जफर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट” कर रही है। कार्यक्रम में श्री दयानंद कुमार (DDM, NABARD), आसूतोष कुमार (प्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा, अलता ब्रांच) ,मुखिया अबू नसर एंव मो० जियाउल हक (आई० टी० एसीसटेंट, कोचाधामन प्रखंड) मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में अरशद हसन , गिलमान सोहेल (Co-ordinator) एवं A.I.T के शिक्षकगण एवं अन्य ने अपना योगदान दिया।
Post Views: 144