नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पीड़िता ने एसपी के समक्ष लगाया गुहार


किशनगंज /सागर चन्द्रा

नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंस कर युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा मंगलवार को उसवक्त हुआ जब स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने एसपी के समक्ष जा पहुंची।

वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं टाउन थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बताया कि वह बंगाल के एक स्कूल में नौंवी की छात्रा है। गत वर्ष पिछला पंचायत में आयोजित मेले में उसकी दोस्ती मोहम्मदपुर निवासी राहुल के साथ हुई थी। घटना के बाद दोनों मोबाइल से अक्सर बातें किया करते थे। कभी कभी दोनों की मुलाकात भी होती थी।

विगत दिनों राहुल उसे बहलाफुसला कर किशनगंज लाया और एक होटल के कमरे में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर राहुल ने हत्या करने की धमकी भी दी। इधरजबरन दुष्कर्म किये जाने से उसे रक्तस्राव होने लगा।

पीड़िता के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने पर राहुल उसे बंगाल के एक अस्पताल ले गया। इसके बावजूद भी पीड़िता की बीमारी दूर नहीं हुई। नतीजतन उसने अपने परिजनों को राहुल के कुकृत्य की जानकारी दे दी। पीड़िता के परिजन घटना की शिकायत लेकर राहुल के घर पहुंचे।

जहां राहुल के परिजनों ने पीड़िता के इलाज के बाद दोनों की शादी करा देने का आश्वासन दिया। लेकिन इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता भी परदेश से घर वापस पहुंचे और पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए उसे लेकर एसपी के समक्ष जा पहुंचे।

नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!