आखिर कौन है किशनगंज में गिरफ्तार पाकिस्तानी महिला फरीदा उर्फ सना, जासूस या डांसिंग क्वीन ?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नीचे देखे फरीदा मलिक से जुड़ा पूरा वीडियो

गिरफ्तार पाकिस्तानी महिला फरीदा उर्फ सना का गहराया राज

भारत नेपाल सीमा से फरीदा को किया गया था गिरफ्तार

किशनगंज जेल में बंद है फरीदा मलिक

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार संदिग्ध पाकिस्तानी महिला फरीदा मल्लिक उर्फ सना का राज खुलने के बजाय उलझता ही जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरीदा का ISI कनेक्शन सामने आया है। यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फरीदा ISI के हैंडलर इदरीश के संपर्क में थी और इदरीश के जरिए ही वो भारत आई थी। ।

बता दे की एक नवंबर को भारत नेपाल सीमा से सटे गलगलिया से फरीदा को एसएसबी और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया था ।बता दे की इससे पूर्व वो 11 महीने तक उत्तराखंड के जेल में भी रह चुकी है।साथ ही उसे एक बार नोएडा से भी गिरफ्तार किया गया था।लेकिन अब फरीदा का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो खुद को डांसिंग क्वीन बता रही है ।यही नहीं सोशल मीडिया पर बने उसके पेज पर दस हजार से अधिक फॉलोअर है। उसकी तस्वीर AAft के संदीप मारवाह के साथ भी सोशल मीडिया।पर मौजूद है ।वही वो बीते एक अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया पेज पर नेपाल यात्रा को लेकर लिखती है कि मेरा मकसद पड़ोसी देशों में निष्पक्षता के प्रति जागरूकता फैलाना है और आसान वीजा व्यवस्था नीति के लिए मैने नेपाल ,भारत और पाकिस्तान के दूतावास में पत्र लिखा है ।वही उसने उर्दू कविता के पूरी होने और उसकी तारीफ मिलने की बात कही है ।


आगे एक वीडियो में वो।कहती है की वो 25 साल से भारत में यात्रा कर रही है और उसे उत्तराखंड काफी पसंद है ।वही वो गाने और कविता को लेकर कई प्रोजेक्ट पर काम करने की बात भी एक इंटरव्यू में कहती नजर आ रही है ।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक 51 वर्षीय फरीदा मलिक उर्फ सना ने एक भारतीय पुरुष से विवाह किया था ।लेकिन बाद में उससे वो किन्ही कारणों से अलग हो गई ।लेकिन मीडिया की माने तो लाइव कंसर्ट और मोटिवेशनल वीडियो बना कर वो युवाओं को अपने जाल में फंसती थी ।यही नहीं बताया जा रहा है की पंजाब के रहने वाले एक युवक को भी फरीदा ने हनी ट्रैप का शिकार बनाया था। गौरतलब हो की ATS ने फरीदा से पूछताछ किया है।हालाकि अधिकारी मीडिया से अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है ।


वही जांच एजेंसियों की पड़ताल में यह बात सामने आई है की इसने साइबर सिक्योरिटी में इंजीनियरिंग कर रखा है ।हालाकि अब जांच पूरा होने के बाद ही फरीदा उर्फ सना के मकसद का पता चलेगा। लेकिन जिस तरह की तस्वीर, वीडियो और इंटरव्यू सामने आ रहे है उससे फरीदा उर्फ सना का राज और गहराता जा रहा है ।देखना दिलचस्प होगा की जांच रिपोर्ट में फरीदा पाक साफ निकलती है या फिर बजरंगी भाई जान के पाकिस्तान जाने वाली कहानी उभर कर आती है ।

[the_ad id="71031"]

आखिर कौन है किशनगंज में गिरफ्तार पाकिस्तानी महिला फरीदा उर्फ सना, जासूस या डांसिंग क्वीन ?

error: Content is protected !!